how to get rid of debt-कर्ज मुक्ति पाने के लिए करें यह जाप
कर्ज मुक्ति पाने के लिए करें यह जाप
कर्ज मुक्ति पाने के लिए करें यह जाप |
आजकल कल के जीवन शैली या यूं कह लीजिए कि महंगाई के दौर में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं जिसके ऊपर किसी तरह का कोई कर्जा ना हो हर व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है किसी के ऊपर क्रेडिट कार्ड का कर्ज है तो किसी के ऊपर होम लोन का किसी के ऊपर एजुकेशन लोन का तो किसी के ऊपर मेडिकल लोन का या कोई गाड़ी के कर्ज से परेशान है या कोई बीमारी का कल से परेशान है हर कोई किसी न किसी तरह के कर्ज से परेशान रह रहा है।
कर्ज मुक्ति पाने के लिए करें यह जाप
इस तरह हर व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दबा ही हुआ है कोई कभी अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज लेना पड़ता है तो किसी को बच्चे की पढ़ाई के लिए या विदेश भेजने के लिए कर लेना पड़ रहा है और क्योंकि आय के साधन सीमित है इस वजह से वह कर चुकाने में अक्सर असफल पाया जाता है जिसकी वजह से उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है इनकम कम होने के कारण या फिर लिमिटेड होने के कारण कर्ज को चुकाना भी एक चैलेंज बन जाता है जिसकी वजह से इंसान बहुत अधिक परेशान होने लगता है और क्योंकि आय के साधन सीमित हैं इस वजह से उसे अपने रोजमर्रा के खर्च होता उठाने में भी दिक्कत तो का सामना करना पड़ जाता है क्योंकि कर्ज को तो देना जरूरी है इस वजह से वह परेशानी रहता है ऐसे में अगर आपको कोई व्यक्ति परेशान करने लगे तो यह समझ लीजिए कि कोढ़ के ऊपर खुजली हो गई। देनदार अगर पैसे की मांग करने लगे तो कर्जदार की हालत खराब होने लगती है। वह अपने आप को बहुत दुखी महसूस करने लगता है और कभी-कभी तो वह ऐसा हो जाता है कि वह जान देने तक पर आ जाता है।
कर्ज मुक्ति पाने के लिए करें यह जाप
इस वजह से ऐसी स्थिति में कर्ज से मुक्ति पाने के कुछ सामान्य और अचूक उपाय है। जिससे पूरी तरह से आत्मविश्वास के साथ करने से आपको फल अवश्य मिलेगा यह उपाय अनेक लोगों द्वारा फलीभूत हुए हैं और यदि आप भी इस उपाय को सच्चे मन से और विश्वास के साथ करेंगे तो आपको भी अवश्य फल मिलेगा।
कर्ज मुक्ति पाने के लिए करें यह जाप
प्रत्येक शनिवार को श्मशान अथवा कर्बिस्तान में स्थित कुएं अथवा बोरिंग से एक लोटा जल लाकर उसमें थोड़ी सी शक्कर मिला लें इस मीठे जल को सूर्योदय से पूर्व पीपल के वृक्ष की जड़ में चढ़ाएं। ऐसा लगातार 7 शनिवार करें। जल लेकर जाते एवं पीपल वृक्ष तक आते समय लगातार 'ओम हनुमते नमः' का मंत्र जाप करें। सात शनिवार से पूर्व ही आपको आश्चर्यजनक परिणाम मिलेंगे और आपकी आय की व्यवस्था के नए साधन बन जाएंगे। जिससे कि आपकी विकास की नई राहें खुलेंगे और व्यवसाय में दिन दुगनी रात चौगुनी वृद्धि होने लगेगी और आप जल्दी कर से मुक्ति पा लेंगे।