Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कुमभ मेला

माघ मेला प्रयागराज पौष पुर्णिमा के दिन लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई

माघ मेला प्रयागराज पौष पुर्णिमा के दिन लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई माघ मेला प्रयागराज पौष पुर्णिमा के दिन लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई माघ मेला प्रयागराज संगम पर पौष पुर्णिमा के दिन लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई प्रयाग मेला प्राधिकरण के अनुसार लगभग 23 लाख लोगों ने संगम तट पर स्नान किया इस बीच साधु-संतों ने सबसे पहले डुबकी लगाई है उसके बाद देश के कोने कोने से उनके श्रद्धालु कड़ाके की ठंड के बीच रात भर स्नान करते रहे और इसी के साथ माघ मेले का शुभारंभ हुआ साधु संतों ने जमकर स्नान किया और कहीं पर कल्पवास जब कई बुआ जी जब तथा कहीं पर कथा हर कहीं पर लोकगीत सुनने को मिले मेला प्रशासन ने लगभग 23 लाख श्रद्धालुओं के आने की पुष्टि की त्रिवेणी के तट पर लोगों का हुजूम ऐसा लगा जैसे कि आसमान में तारे।  संगम में लोगों की आस्था का नजारा देखते ही बन रहा था लोग लगभग 5 किलोमीटर लंबे घाट पर स्नान करने की होर देखते ही बन रही थी लाल रोड, काली रोड, त्रिवेणी और अक्षय वट के रास्ते सुबह होने से पूर्व ही बहुत भीड़ भाड़ भरा रहा और पूरे दिन ऐसा ही चलता रहा। संगम पर सूर्योदय के समय आसथा...