Skip to main content

Posts

Showing posts with the label निर्भया हत्याकांड 2012

निर्भया कांड के दरिंदों को मौत का फरमान 22 जनवरी को फांसी,Death order to the Predator in Nirbhaya case hanged on January 22,2020

  निर्भया कांड के दरिंदों को मौत का फरमान 22 जनवरी को फांसी, Death order to the Predator in Nirbhaya case hanged on January 22, 2020 निर्भया कांड के दरिंदों को मौत का फरमान 22 जनवरी को फांसी, Death order to the Predator in Nirbhaya case hanged on January 22, 2020  निर्भया मामले में आज कोर्ट द्वारा सुनाया गया कि उनके चारों दोषियों को फांसी की सजा होगी और उन्हें तब तक फांसी पर लटकाने का आदेश दिया गया जब तक कि वह मर ना जाए। पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को शाम करीब 4:48 पर इस मामले में यह फरमान दोषियों को जारी किया गया। इस डेथ वारंट के मुताबिक 22 जनवरी को सुबह 7:00 बजे उन चारों दरिंदों को तिहाड़ जेल में फांसी की सजा मुकर्रर की गई है । इस फैसले के बाद तिहाड़ जेल में कैदियों पर निगरानी और बढ़ा दी गई है और दूसरी तरफ के वकीलों ने कहा कि वह कि रिट पिटिशन राष्ट्रपति से दया की गुहार भी लगाएंगे। इसके अलावा सत्र न्यायालय में न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने लंबी सुनवाई के बाद मुकेश 32 वर्ष विनय कुमार 26 वर्ष अक्षय कुमार से 31 वर्ष पवन गुप्ता 25 वर्ष को डेथ वारंट जारी किया। ति...