मकर संक्रान्ति की आप सभी को हार्दिक शुभ कामनाएं आ
ज पूरे देश में मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया जा रहा और मकर संक्रांति को भारत में बहुत खास माना जाता हैं इस दिन लोग स्नान करके पूजा पाठ करते हैं और दान पुण्य भी करते है. लोग makar Sankranti को गंगा स्नान करते माना जाता है इस दिन स्नान करने से बहुत ही पुण्य प्राप्त होता है।
लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार, काशी, प्रयाग, गंगा सागर आदि स्थानों पर जाते है। पर हरिद्वार और प्रयाग में गंगा स्नान करने का बहुत अधिक महत्व है, माना जाता हैं इस दिन गंगा स्नान करने से बहुत से पापों से मुक्ति मिल जाती है, यह भी माना जाता हैं की जब समुन्द्र मंथन हुआ था तो उसमे जो अमृत निकला था उसकी कुछ बूंदें प्रयाग के संगम तट पर गंगा और जमुना एवं सरस्वती जी में गिर गई थी जिसका अंश मकर संक्रान्ति को स्नान करने से प्राप्त होता हैं इसलिए प्रयाग में लोग लाखों की संख्या में स्नान करते है।
प्रयाग में स्नान कर लोग दान पुण्य भी करते है। प्रयाग में हर वर्ष माघ मेला लगता जिसमे लाखो की संख्या में लोग स्नान करने के लिए पहुंचते है, यहां पर लोग स्नान करने के बाद संगम तट पर हनुमान मंदिर में दर्शन करते है , इस मंदिर में हनुमान जी की स्वयंभू मूर्ति लेटी हुई अवस्था में हैं जो अपने आप इस तरह का एकमात्र मंदिर है, प्रयाग संगम में पातालपुरी मंदिर, अक्षय वट, नाग वासुकी मंदिर, एलोपिन मंदिर है जहां लोग स्नान करने के बाद दर्शन करते है।
हर छठे वर्ष यहां अर्ध कुम्भ मेला और हर बारहवें वर्ष यहां कुंभ मेला आयोजित किया जाता जिसमे करोड़ो की तादात में लोग यहां देश और विदेश से स्नान करने के किराए। कुम्भ मेले के दौरान यह संगम नगरी tent City में परिवर्तित हो जाती यहां लाखो की संख्या में टेंट लग जाते है, यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा मेला कहलाता है।
मकर संक्रान्ति के दिन लोग स्नान कर मेले का आनंद लेते हैं
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in comment box.