Skip to main content

Posts

Showing posts with the label covid19

Boost immunity fight with corona virus

Boost immunity fight with corona virus Boost immunity fight with corona virus Corona virus covid -19  कोरोना वायरस पूरे विश्व भर में महामारी बन के फैल चुका है डब्ल्यूएचओ( who ) ने coronavirus ( covid 19 ) को महामारी घोषित कर दिया है चाइना china से शुरू हुए इस महामारी के कारण अभी तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है अगर बीते 2 दिनों की बात करें तो अकेले इटली italy में ही 1102 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। संक्रमण से फैलता है coronavirus ( covid 19 )  यह एक ऐसी बीमारी है जो कि लोगों में एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे और ऐसे करके समूह में फैलती जा रही है यह बीमारी छुआछूत से फैल रही है। इसमें वायरस लोगों के हाथों पर, चेहरे पर आक्रमण करके उनके शरीर में प्रवेश करता है और उन्हें बीमार कर देता है। यह कैसी बीमारी बन चुकी है जिससे कि पूरा विश्व परेशान है और इससे लोगों में बहुत डर फैल चुका है अगर भारत की बात करें तो यह बीमारी अब भारत में भी पैर पसार रही है बीते दो-तीन दिनों में कोरोना वायरस  ( corona virus ) से ग्रसित डेढ़ सौ से अधिक नए मामले सामने आए हैं अब यह आंकडा़ 336 से ...

भारत मे कल जनता कर्फ्यू janta curfew 22-03-2020

भारत मे कल जनता कर्फ्यू  janta curfew 22-03-2020 भारत मे कल जनता कर्फ्यू  janta curfew 22-03-2020 22 मार्च दिन रविवार को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम को 9:00 बजे तक 14 घंटे का कर्फ्यू का आवाहन किया गया है जो कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता से आग्रह किया कि इस दिन कर्फ्यू लगाया जाए। जो कि जनता के द्वारा हो। इस दिन में कोई भी घर से बाहर ना निकले। यह एक ऐसी पहल है जिसकी वजह से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये जागरुक किया जायेगा। इसके लिए लोगों को जागरूक करने और एहतियात बरतने के लिए इस curfew को लगाया गया है यदि यह प्रयोग सफल रहा तो भारत में संक्रमण की संख्या बहुत कम हो जाएगी। जनता कर्फ्यू में corona virus से लड़ने में सहायता प्रदान करने वाले सभी सहायक कर्मियों को शाम 5:00 बजे एक सलूट दिया जाएगा। जो कि शाम को 5:00 बजे से लेकर शाम को 5:05 तक होगा। इसमें देश के सभी लोग अपने अपने दरवाजे पर खड़े होकर उन लोगों को शाबाशी देंगे। जो कि corona virus से लड़ने के लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं और वह दूसरों की सेवा में तत्पर हैं।  जनता कर...