Skip to main content

Posts

Showing posts with the label how to get rid from loan

how to get rid of debt-कर्ज मुक्ति पाने के लिए करें यह जाप

how to get rid of debt-कर्ज मुक्ति पाने के लिए करें यह जाप   कर्ज मुक्ति पाने के लिए करें यह जाप  कर्ज मुक्ति पाने के लिए करें यह जाप आजकल कल के जीवन शैली या यूं कह लीजिए कि महंगाई के दौर में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं जिसके ऊपर किसी तरह का कोई कर्जा ना हो हर व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है किसी के ऊपर क्रेडिट कार्ड का कर्ज है तो किसी के ऊपर होम लोन का किसी के ऊपर एजुकेशन लोन का तो किसी के ऊपर मेडिकल लोन का या कोई गाड़ी के कर्ज से परेशान है या कोई बीमारी का कल से परेशान है हर कोई किसी न किसी तरह के कर्ज से परेशान रह रहा है।   कर्ज मुक्ति पाने के लिए करें यह जाप इस तरह हर व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दबा ही हुआ है कोई कभी अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज लेना पड़ता है तो किसी को बच्चे की पढ़ाई के लिए या विदेश भेजने के लिए कर लेना पड़ रहा है और क्योंकि आय के साधन सीमित है इस वजह से वह कर चुकाने में अक्सर असफल पाया जाता है जिसकी वजह से उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है इनकम कम होने के कारण या फिर लिमिटेड होने के कारण कर्ज को चुकाना भी एक चैलेंज बन जाता है जिसक...

कर्ज से मुक्ति दिलाएगा यह चमत्कारी स्तोत्र!,ways to get ride of debt

कर्ज से मुक्ति दिलाएगा यह चमत्कारी स्तोत्र! कर्ज से मुक्ति दिलाएगा यह चमत्कारी स्तोत्र! कर्ज कैसा भी हो वह हमेशा कष्ट ही देता है इसीलिए तो लोग कर्ज लेने से कतराते हैं कर्ज़ किसी रूप में हो चाहे वह व्यापार के लिए लिया गया हो या बिटिया की शादी के लिए या फिर भवन के निर्माण के लिए वह हमेशा ही कष्टों से भरा होता है।  कहा जाता है यदि किसी के ऊपर बहुत अधिक कर्ज हो तो उसे भगवान मंगल की पूजा करनी चाहिए। क्योंकि मंगल ग्रह को कर्ज से मुक्त कराने के लिए अति उत्तम माना गया है ।भगवान मंगल या मंगल ग्रह का स्त्रोत करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।  ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करके आप समस्त कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं और आप एक सुखमय जीवन जी सकते हैं। कर्ज से मुक्ति दिलाएगा यह चमत्कारी स्तोत्र!  तांबे के पत्र पर उकेरा हुआ ऋण मोचक मंगल यंत्र ले और उस यंत्र को पंचामृत से शुद्ध कर कर गंगाजल चड़के तथा लाल चंदन का तिलक करें इसके बाद लाल रंग के वस्त्र को लकड़ी के पट्टे पर बिछाकर यंत्र को आसान दे धूप दीप फूल पोस्ट और चढ़ावे के साथ गुड़ मिश्री मिठाई रेवड़ी और फलों का भोग लगाएं मंगल द...