माघ मेला प्रयागराज संगम में एक करोड़ से अधिक ने लगाई पुण्य की डुबकी माघ मेला प्रयागराज संगम में एक करोड़ से अधिक ने लगाई पुण्य की डुबकी 24 जनवरी प्रयागराज संगम माघ मेले में मोनी अमस्या के अवसर पर रात्रि करीब 2:30 बजे से ही श्रद्धालुओं का रेला लग गया स्नान करना करने वालों की होड़ ऐसी लगी कि देखते ही बनता था। चारों तरफ सिर्फ संगम किनारे लोगों के सर ही सर पर नजर आ रहे थे। जहां तक लोगों की नजरें जाएं बस श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा है जैसे सारी दुनिया इस संगम किनारे एकत्रित हो गई हो। माघ मेला प्रयागराज संगम में एक करोड़ से अधिक ने लगाई पुण्य की डुबकी आधी रात करीब 2:00 बजे से ही संगम पर लोगों का तांता लगना शुरू हो गया और मोनी अमावस्या पर मौन स्नान करने की होड़ लोगों में देखते ही बन रही थी इतनी ठंड होने के बावजुद (7.6 डिग्री ) करीब रात्रि 2:00 बजे से ही लोग स्नान करने के लिए आतुर हो उठे और स्नान करना आरंभ कर दिया। श्रद्धालुओं ने संगम नोज पर और अन्य घाटों पर स्नान किया और संगम के सभी घाट लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने स्नान किया जहां तक की नजर जा रही थ...
You will find here motivational, educational, fun time story, news related details, health tips, short story, poems etc all in Hindi & English