Skip to main content

Posts

Showing posts with the label kumbh mela allahabad

Magh Mela 2023 Prayagraj

 माघ मेला 2023 में काफी कुछ अच्छा देखने को मिला जैसे बहुत साफ सफाई और सुवैवस्था। देख कर अच्छा लगा कि सभी काम अपने तरीके से हो रहे है। सुरक्षा कर्मी अपना काम अच्छे से कर रहे है। घाट बहुत अच्छे से बनाएं गए है। हर घाट के किनारे अनेकों कार सेवक अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे है। लोग स्नान कर रहे है तो उनको यह बताया जा रहा है कि आप सावधान होकर स्नान करिए। कपड़े बदलने के लिए चारदीवारी बनाई गई और बहुत अधिक संख्या में। प्रयाग के संगम में लाखो की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आ रहे है उसके बावजूद भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही। पुलिस अपना काम बहुत अच्छे से कर रही है। खोया पाया विभाग मेले खोए हुए लोगो को उनके अपने तक पहुंचाने में लगातार लगा हुआ है। नदी मे नहाने के लिए रस्सी बंधी हुई है ताकि कोई पानी बह ना जाए।  यह सब माघ मेले देख कर आंखों को बड़ा सुकून मिला। योगी सरकार ने बहुत अच्छे बंदोबस्त किए है। माघ मेला 2023 मे टेंट में रहने वालो को कोई दिक्कत ना हो इसके भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। टॉयलेट और पीने के पानी का विशेष ध्यान रखा गया है। जैसा कि आप सभी जानते है इस समय बहुत अधिक सर्दी ...

माघ मेला प्रयागराज पौष पुर्णिमा के दिन लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई

माघ मेला प्रयागराज पौष पुर्णिमा के दिन लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई माघ मेला प्रयागराज पौष पुर्णिमा के दिन लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई माघ मेला प्रयागराज संगम पर पौष पुर्णिमा के दिन लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई प्रयाग मेला प्राधिकरण के अनुसार लगभग 23 लाख लोगों ने संगम तट पर स्नान किया इस बीच साधु-संतों ने सबसे पहले डुबकी लगाई है उसके बाद देश के कोने कोने से उनके श्रद्धालु कड़ाके की ठंड के बीच रात भर स्नान करते रहे और इसी के साथ माघ मेले का शुभारंभ हुआ साधु संतों ने जमकर स्नान किया और कहीं पर कल्पवास जब कई बुआ जी जब तथा कहीं पर कथा हर कहीं पर लोकगीत सुनने को मिले मेला प्रशासन ने लगभग 23 लाख श्रद्धालुओं के आने की पुष्टि की त्रिवेणी के तट पर लोगों का हुजूम ऐसा लगा जैसे कि आसमान में तारे।  संगम में लोगों की आस्था का नजारा देखते ही बन रहा था लोग लगभग 5 किलोमीटर लंबे घाट पर स्नान करने की होर देखते ही बन रही थी लाल रोड, काली रोड, त्रिवेणी और अक्षय वट के रास्ते सुबह होने से पूर्व ही बहुत भीड़ भाड़ भरा रहा और पूरे दिन ऐसा ही चलता रहा। संगम पर सूर्योदय के समय आसथा...