Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Makar Sankranti कब है
 मकर संक्रान्ति की आप सभी को हार्दिक शुभ कामनाएं आ ज पूरे देश में मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया जा रहा और मकर संक्रांति को भारत में बहुत खास माना जाता हैं इस दिन लोग स्नान करके पूजा पाठ करते हैं और दान पुण्य भी करते है. लोग makar Sankranti को गंगा स्नान करते माना जाता है इस दिन स्नान करने से बहुत ही पुण्य प्राप्त होता है।  लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार, काशी, प्रयाग, गंगा सागर आदि स्थानों पर जाते है। पर हरिद्वार और प्रयाग में गंगा स्नान करने का बहुत अधिक महत्व है, माना जाता हैं इस दिन गंगा स्नान करने से बहुत से पापों से मुक्ति मिल जाती है, यह भी माना जाता हैं की जब समुन्द्र मंथन हुआ था तो उसमे जो अमृत निकला था उसकी कुछ बूंदें प्रयाग के संगम तट पर गंगा और जमुना एवं सरस्वती जी में गिर गई थी जिसका अंश मकर संक्रान्ति को स्नान करने से प्राप्त होता हैं इसलिए प्रयाग में लोग लाखों की संख्या में स्नान करते है। प्रयाग में स्नान कर लोग दान पुण्य भी करते है। प्रयाग में हर वर्ष माघ मेला लगता जिसमे लाखो की संख्या में लोग स्नान करने के लिए पहुंचते है, यहां पर लोग स्नान करने के बाद संगम तट पर...