माघ मेला 2023 में काफी कुछ अच्छा देखने को मिला जैसे बहुत साफ सफाई और सुवैवस्था। देख कर अच्छा लगा कि सभी काम अपने तरीके से हो रहे है। सुरक्षा कर्मी अपना काम अच्छे से कर रहे है। घाट बहुत अच्छे से बनाएं गए है। हर घाट के किनारे अनेकों कार सेवक अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे है। लोग स्नान कर रहे है तो उनको यह बताया जा रहा है कि आप सावधान होकर स्नान करिए। कपड़े बदलने के लिए चारदीवारी बनाई गई और बहुत अधिक संख्या में। प्रयाग के संगम में लाखो की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आ रहे है उसके बावजूद भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही। पुलिस अपना काम बहुत अच्छे से कर रही है। खोया पाया विभाग मेले खोए हुए लोगो को उनके अपने तक पहुंचाने में लगातार लगा हुआ है। नदी मे नहाने के लिए रस्सी बंधी हुई है ताकि कोई पानी बह ना जाए।
यह सब माघ मेले देख कर आंखों को बड़ा सुकून मिला। योगी सरकार ने बहुत अच्छे
बंदोबस्त किए है। माघ मेला 2023 मे टेंट में रहने वालो को कोई दिक्कत ना हो इसके भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। टॉयलेट और पीने के पानी का विशेष ध्यान रखा गया है। जैसा कि आप सभी जानते है इस समय बहुत अधिक सर्दी पड़ रही शीतलहर का प्रकोप जारी है लोगों को सर्दी से बचाने के लिए अलाव का भी इंतजाम किया गया है। अगर बात करे खाने पीने की व्यवस्था कि तो खाने पीने के काफी स्टाल और रेस्टोरेंट वहां पर है जिसमे आप अच्छा खाना खा सकते है।
जो लोग प्रयाग घूमने के मन से आए है उनके लिए वोटिंग का भी इंतजाम है इसके इलावा वो आस पास के मंदिर प्रयागराज सहर भी घूम सकते है नैनी ब्रिज शाम को काफी खूबसूरत लगता है आप वहां भी जा सकते है। मेला आयोजित किया गया है जहां पर आप purchasing कर सकते और कुछ अच्छी rides का भी मजा ले सकते है।
इसके इलावा बड़े हनुमान मंदिर , company garden, Anand bhavan, bhardwaj aashram, Allahabad University, High Court, खुसरो बाग, आदि जगह भी घूम सकते है।
माघ मेले मे आप बहुत ही अलग अलग तरह के बाबा के दर्शन भी कर सकते हैं। आप उनसे मिल सकते है और बात भी कर सकते है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट अवश्य करिए और फिर इस वेबसाइट पर क्लिक कीजिए।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in comment box.