चिकन का बदला !
चिकन का बदला CHICKEN'S REVENGE |
बात कुछ दिनों पहले की है जब मेरा दोस्त ऑफिस में बैठा अपना रूटीन वर्क कर रहा था कि अचानक उसके पेट में बहुत तेज दर्द शुरू हुआ जो की असहनीय था वह जल्दी से डॉक्टर के पास गया और वहां काफी ज्यादा पेशेंट थे और वहां थोड़ी देर इंतजार करना पड़ा डॉक्टर ने उसे बुलाया वह डॉक्टर के कैबिन में गया अपने पेट पकड़कर पेट में बहुत तेज दर्द हो रहा था और वह दर से बिल्कुल परेशान था उसकी परेशानी
चिकन का बदला CHICKEN'S REVENGE |
उसके चेहरे पर नजर आ रही थी वह अपने आप को बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा था और करे भी क्यों ना पेट जो इतनी तेज दर्द हो रहा था दर्द से कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें फिर उसने डॉक्टर को अपनी सारी व्यथा बताइ डॉक्टर ने उसे दवाई दवाई लिखी और दवाई लिखते लिखते उसने मेरे दोस्त से पूछा कि आखिर या दर्द इतना तेज क्यों हो रहा है और क्यों हो रहा है और कब से हो रहा है इतने सारे सवाल सुनकर मेरा दोस्त घबरा गया और बड़े ही साधारण लहजे में कहा किधर तो जनाब पिछले तीन-चार दिनों से हो रहा है लेकिन इतना ज्यादा नहीं था मगर आज यह दर्द असहनीय हो गया तो फिर डॉक्टर ने पूछा कि आपने क्या खाया था ऐसा जो आपके पेट में इतना तेज दर्द हो रहा है तो मेरे दोस्त ने जवाब दिया जी फिलहाल चार-पांच दिन से तो कुछ खाने का मन ही नहीं करता लेकिन उसके पहले मैं एक रेस्टोरेंट में ग्रील चिकन खाने गया था और वही खाया था इस
चिकन का बदला CHICKEN'S REVENGE |
बात पर डॉक्टर ने हंसते हुए जवाब दिया कि भैया यह दर्द जो तुम्हारे पेट में हो रहा है यह चिकन का बदला है अब वह चिकन तुम्हारे पेट में जाकर तुम से बदला ले रहा है जब तक उसका बदला पूरा नहीं हो जाएगा तुम्हारा इधर ठीक नहीं होगा ।
चिकन का बदला CHICKEN'S REVENGE |
और उसने दवाई लिखि और कहा कि इसे खा लेना जल्दी आराम मिलेगा मेरा दोस्त दवाई लेकर घर आया और दवाई खाई और उसे अगले एक-दो दिनों में आराम मिल गया अब वह बिल्कुल ठीक है आराम से ऑफिस आता जाता है और बिल्कुल फिट है मगर मजे की बात यह है की चिकन का बदला उसे हमेशा याद रहेगा चाहे दर्द को भूल जाए |
चिकन का बदला CHICKEN'S REVENGE |
कभी-कभी हमारे साथ कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिसमें दर्द तो होता ही है मगर वह व्यंग का हिस्सा भी बन जाती हैं और हमें सारी जिंदगी याद रहती है ।
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म के ट्रेन सीन की शूटिंग कहां हुई थी यह जानने के लिए यहां क्लिक करें !
https://youtu.be/K0QZG10-x_8
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in comment box.