Skip to main content

Posts

Showing posts with the label AARTI MATA LUXMI IN HINDI

SHRI LUXMI MATA AARTI ओम जय लक्ष्मी माता

लक्ष्मी माता आरती ॐ जय लक्ष्मी माता मैया जय लक्ष्मी माता माँ लक्ष्मी की सबसे प्रसिद्ध आरती है। यह प्रसिद्ध लक्ष्मी माता आरती अधिकांश अवसरों पर गायी जाती है। दिवाली के दिन लक्ष्मी जी की आरती करने से घर में सुख शांति और संपन्न साथी है तो इस आर्थिक गाय और घर में सुख  सौहार्द और अच्छे दिनों की वापसी पाए । SHRI LUXMI MATA AARTI ओम जय लक्ष्मी  माता ॥ आरती श्री लक्ष्मी जी ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता,मैया जय लक्ष्मी माता। तुमको निशिदिन सेवत,हरि विष्णु विधाता॥ ॐ जय लक्ष्मी माता॥ उमा, रमा, ब्रह्माणी,तुम ही जग-माता। सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत,नारद ऋषि गाता॥ ॐ जय लक्ष्मी माता॥ दुर्गा रुप निरंजनी,सुख सम्पत्ति दाता। जो कोई तुमको ध्यावत,ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥ ॐ जय लक्ष्मी माता॥ तुम पाताल-निवासिनि,तुम ही शुभदाता। कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी,भवनिधि की त्राता॥ ॐ जय लक्ष्मी माता॥ जिस घर में तुम रहतीं,सब सद्गुण आता। सब सम्भव हो जाता,मन नहीं घबराता॥ ॐ जय लक्ष्मी माता॥ तुम बिन यज्ञ न होते,वस्त्र न कोई पाता। खान-पान का वैभव,सब तुमसे आता॥ ॐ जय लक्ष...