माघ मेला 2023 में काफी कुछ अच्छा देखने को मिला जैसे बहुत साफ सफाई और सुवैवस्था। देख कर अच्छा लगा कि सभी काम अपने तरीके से हो रहे है। सुरक्षा कर्मी अपना काम अच्छे से कर रहे है। घाट बहुत अच्छे से बनाएं गए है। हर घाट के किनारे अनेकों कार सेवक अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे है। लोग स्नान कर रहे है तो उनको यह बताया जा रहा है कि आप सावधान होकर स्नान करिए। कपड़े बदलने के लिए चारदीवारी बनाई गई और बहुत अधिक संख्या में। प्रयाग के संगम में लाखो की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आ रहे है उसके बावजूद भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही। पुलिस अपना काम बहुत अच्छे से कर रही है। खोया पाया विभाग मेले खोए हुए लोगो को उनके अपने तक पहुंचाने में लगातार लगा हुआ है। नदी मे नहाने के लिए रस्सी बंधी हुई है ताकि कोई पानी बह ना जाए। यह सब माघ मेले देख कर आंखों को बड़ा सुकून मिला। योगी सरकार ने बहुत अच्छे बंदोबस्त किए है। माघ मेला 2023 मे टेंट में रहने वालो को कोई दिक्कत ना हो इसके भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। टॉयलेट और पीने के पानी का विशेष ध्यान रखा गया है। जैसा कि आप सभी जानते है इस समय बहुत अधिक सर्दी ...
You will find here motivational, educational, fun time story, news related details, health tips, short story, poems etc all in Hindi & English