Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Healthy tips

Naturopathy part 2-पेडू पर मिट्टी की पट्टी रखने की विधि और लाभ

Naturopathy part 2-पेडू पर मिट्टी की पट्टी रखने की विधि और लाभ Naturopathy part 2-पेडू पर मिट्टी की पट्टी रखने की विधि और लाभ प्राकृतिक चिकित्सा रामबाण बन सकती हैं अगर हम उसको सही ढंग से करें तो। प्राकृतिक चिकित्सा एक ऐसी चिकित्सा है जिससे हमें किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता। यदि उसे सही ढंग से किया जाता रहे और इसमें सिर्फ और सिर्फ प्राकृतिक औषधियों और प्राकृतिक उपलब्ध वस्तुओं का ही प्रयोग किया जाता है। यह इसकी खास बात है। ऐसे ही एक प्रकृति की उपलब्ध तत्व का प्रयोग हम उपचार में करेंगे। मैं उसी के बारे में बताने जा रहा हूं, और वह कुछ और नहीं मिट्टी है। मिट्टी में बहुत अधिक गुण होता है और मिट्टी में ही सब कुछ आ जाता है मिट्टी से ही जीवन है। तो आप सोच सकते हैं कि मिट्टी में कितनी अधिक क्षमता होगी। मिट्टी में सारे खनिज और सारे तत्व पाए जाते हैं। मिट्टी में इतनी शक्ति होती है कि यदि किसी को हल्की फुल्की चोट लग जाए या कट जाए तो वहां पर मिट्टी रगड़ी जाए तो खून बंद हो जाता है। मिट्टी के औषधीय गुण बहुत ही अधिक हैं, अगर मैं उसे बताने लगा तो बहुत समय लग जाएगा। पेडू पर मिट्टी...