Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ind vs nz t20 2020

भारत ने सीरीज की क्लीन स्वीप 5वां t20 मैच न्यूजीलैंड से जीता 7 रन से

भारत ने सीरीज की क्लीन स्वीप 5वां t20 मैच न्यूजीलैंड से जीता 7 रन से  India Newzealand T20 Series 2020 Ind vs nz t20 ind vs nz t20 भारत ने सीरीज की क्लीन स्वीप न्यूजीलैंड से जीता 7 रन से भारत में आज न्यूजीलैंड से आखिरी टी-20 मैच में जीत लिया और इसी के साथ भारत-न्यूजीलैंड से सीरीज क्लीन स्वीप करके यह सीरीज अपनी मुठ्ठी मे कर ली और यह भारत के लिए बहुत ही अच्छी बात है। भारत-न्यूजीलैंड से न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहली बार कोई सिरिचिता है इस सिरिचि खास बात यह रही कि इस सीरीज में लगातार दो बार सुपर और हुए दो मैच में जो कि तीसरा T20 और चौथा T20 था जिसमें की लगातार दो सुपर ओवर हुए और भारत दोनों में जीता। भारत ने सीरीज की क्लीन स्वीप 5वां t20 मैच न्यूजीलैंड से जीता 7 रन से India Newzealand T20 Series 2020 Ind vs nz t20 आज के मैच में विराट कोहली कप्तान नहीं थे उनकी जगह पर कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया था जो कि बीच मैच में चोटिल होकर चले गए। जिसके बाद केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था और उन्होंने भी बहुत अच्छी कप्तानी करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया और 7 रन से यह मैच ...

India won 3rd t20 match from new zealand in super over

  भारत-न्यूजीलैंड से टी ट्वेंटी सीरीज सुपर ओवर मे  जीता, India won 3rd t20 match from new zealand in super over भारत-न्यूजीलैंड से टी ट्वेंटी सीरीज सुपर ओवर मे  जीता, India won 3rd t20 match from new zealand in super over आज भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मैच हुआ उसमें न्यूजीलैंड और भारत का मैच टाई हो गया उसके बाद उसमें सुपर ओवर हुआ जिसमें कि न्यूजीलैंड ने एक ओवर में 17 रन बनाए और भारत में उसके जवाब में 1 ओवर में 20 रन बना दिए। सुपर ओवर के आखिरी 2 बाल में 10 रन की आवश्यकता से जिसमें की रोहित शर्मा ने लगातार 2 बोलों पर 2 छक्के मारकर मैच को जीता दिया और रोहित फिर से हिट साबित होते हुए दिखे ।  भारत ने पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 179 रन का लक्ष्य दिया जिसके न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में 179 रन ही बना पाई जिस वजह से यह मैच टाई हो गया और सुपर और की तरफ चला गया।  रोहित शर्मा पहले बैटिंग करते हुए 65 रन की शानदार पारी खेली और उस और विराट कोहली ने 38 रन बनाए केएल राहुल केवल 27 रन ही बना पाए। भारत-न्यूजीलैंड से टी ट्वेंटी सीरीज सुपर ओवर मे...

IND VS NZ T20 India won 2nd t20 match vs nz by 7 wickets

IND VS NZ T20 India won 2nd t20 match vs nz by 7 wickets India vs nz 2nd t20 Ind won 2nd t20 against nz by 7 wickets India vs nz 2nd t20 Ind won 2nd t20 against nz by 7 wickets Click here to see match highlights  Dil ha chota sa choti si asha | School kids dance on ocassion of republic day  2020  आज भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा मैच हुआ।  न्यूजीलैंड ने 20 ओवर मे 133 रन का लक्ष्य दिया और 5 विकेट गवाएं इसके इसके बाद भारत में ने केवल 17.3 ओवर में ही मैच जीत लिया और 135 रन बनाए 3 विकेट गवांकर और 7 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। भारत इस सीरीज में दो के दो मैच जीतकर सीरीज में आगे हैं और आने वाले मैच में भी भारत सीरिज के सभी मैच जीतना चाहेगा। India vs nz 2nd t20 Ind won 2nd t20 against nz by 7 wickets  भारत की ओर से सर्वाधिक 57 केएल राहुल ने मारे और मैन ऑफ द मैच भी रहे हैं उन्होंने 50 गेंदों में 57 रन नाबाद बनाये। भारत की ओर से सर्वाधिक 2 विकेट रविंद्र जडेजा ने चटकाए। जब कि शिवम् दुबे और  जसप्रीत बुमराह केवल एक एक विकेट लेने में ...

Ind vs nz 1st t20 ,भारत ने न्यूजीलैंड को पहले t20 मैच में हराया

  Ind vs nz 1st t20  भारत ने न्यूजीलैंड को पहले t20 मैच में हराया  Ind vs nz 1st t20 ,भारत ने न्यूजीलैंड को पहले t20 मैच में हराया भारत न्यूजीलैंड से आज पहला t20 जीत गया न्यूजीलैंड ने 204 रन बनाए थे भारत में उसके विरुद्ध एक ओवर रहते ही यह मैच जीत लिया। आखरी बॉल पर 19वें ओवर की श्रेयस ने छक्का मारा और यह मैच अपने कब्जे में कर लिया।  श्रेयस अय्यर इस मैच के हीरो रहे उन्होंने 29 बॉल पर 58 रन मारकर सबका दिल जीत लिया।  Ind vs nz 1st t20 ,भारत ने न्यूजीलैंड को पहले t20 मैच में हराया ईडन पार्क में हुए भारत न्यूजीलैंड के मैच में न्यूजीलैंड ने पहले पारी खेलते हुए 204 रन का लक्ष्य दीया। इसमें की कॉलिंग मुनरो ने 42 गेंदों में 59 रन बनाए और रॉस टेलर ने 27 ने गेंद में 54 रन बनाया। केन विलियमसन ने 26 गेंदों में 51 रन बनाए। रोस टेलर नाबाद रहे 27 गेंदों में 54 रन बनाकर। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 2 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया और शिवम दुबे ने 3 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया जसप्रीत बुमराह ने भी चार ओवर मे 1 विकेट लेकर ने 31 रन दिया।  Ind vs...