Skip to main content

Posts

Showing posts with the label navratri

मां दुर्गा के नाम maa durga ke 108 naam

मां दुर्गा के नाम maa durga ke 108 naam मां दुर्गा के नाम maa durga ke 108 naam मां दुर्गा के 108 नाम 108 नामों के जाप मात्र से प्रसन्न होगीं मां दुर्गा नवरात्र में भक्त हर प्रकार की पूजा और विधान से मां दुर्गा को प्रसन्न करने की कोशिश करते है। और इस नवरत्र मे तो सरकार ने कोरोना वायरस के चलते छुट्टी भी कर दी है पूरे भारत में लाक डाउन हो चुका है भारत के सभी राज्य पूरी तरह से बंद हो चुके हैं यहां तक कि मंदिर और मस्जिद में भी लाक डाउन हो चुका है।  आप इस समय मे मां दुर्गा की ‍विधिवत आराधना कर सकें तो अच्छा होगा। मां दुर्गा के मात्र 108 नाम के जाप करने से माता प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती है। मां दुर्गा से सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए मां दुर्गा की स्तुति कीजिए और 108 नामों का जाप कीजिए।  अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मां दुर्गा की स्तुति कीजिए और 108 नामों का जाप कीजिए जिससे कोरोनावायरस से बचा जा सके और जल्दी से जल्दी कोरोनावायरस मु्क्ती मिल सके। सोशल डिस्टेंस (social distance ) का रखें खास खयाल साथ में इसका...