Drinking Bottled water history - पानी की बोतल की शुरुआत कब हुई Drinking Bottled water history - पानी की बोतल की शुरुआत कब हुई Water bottle history (Bottled water ) हम सब लोग अक्सर बोतल वाटर पीते हैं या मिनरल वाटर पीते हैं जो कि बाहर जाने पर आपको दुकानों पर हम मिल जाएगी या फिर बस अड्डे रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट या फिर अब तो किराने की दुकानों पर भी बोतल वाटर आसानी से मिल जाती है हम सभी इसका प्रयोग भी बहुत ज्यादा करने लगे हैं पर क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत सबसे पहले कहां और कब हुई थी आइए आज इस गुत्थी को सुलझाते हैं और जानते हैं कि इसकी शुरुआत सबसे पहले कहां हुई थी और यह चलन में कब आया। पानी की बोतल की शुरुआत पानी की बोतल और परिवहन के रुप में जहाज शुरुआती मानव सभ्यताओं का हिस्सा थे, पानी की बॉटलिंग यूनाइटेड किंगडम में 1621 में होली वेल में शुरुआत हुई थी यहीं से सबसे पहली पानी की बोतल चलन मे आया था। 17 वीं अथवा 18 वीं शताब्दी में यूरोप और अमेरिका के उपनिवेशवादियों के बीच स्पा-गोइंग एवं वॉटर थेरेपी में बदलाव द्वारा बड़े पैमाने पर बोतलबंद पानी की मांग मे बढ़ोतरी आ गई थी...
You will find here motivational, educational, fun time story, news related details, health tips, short story, poems etc all in Hindi & English