IND VS NZ T20 India won 2nd t20 match vs nz by 7 wickets
India vs nz 2nd t20 Ind won 2nd t20 against nz by 7 wickets |
India vs nz 2nd t20
Ind won 2nd t20 against nz by 7 wickets
Click here to see match highlights
आज भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा मैच हुआ। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर मे 133 रन का लक्ष्य दिया और 5 विकेट गवाएं इसके इसके बाद भारत में ने केवल 17.3 ओवर में ही मैच जीत लिया और 135 रन बनाए 3 विकेट गवांकर और 7 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया।
भारत इस सीरीज में दो के दो मैच जीतकर सीरीज में आगे हैं और आने वाले मैच में भी भारत सीरिज के सभी मैच जीतना चाहेगा।
India vs nz 2nd t20 Ind won 2nd t20 against nz by 7 wickets |
भारत की ओर से सर्वाधिक 57 केएल राहुल ने मारे और मैन ऑफ द मैच भी रहे हैं उन्होंने 50 गेंदों में 57 रन नाबाद बनाये।
भारत की ओर से सर्वाधिक 2 विकेट रविंद्र जडेजा ने चटकाए। जब कि शिवम् दुबे और जसप्रीत बुमराह केवल एक एक विकेट लेने में ही सफल रहे हैं।
न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 2 विकेट टिम साउदी ने लिए। इश सोडी 1 विकेट ले पाए और मिचेल सैंटनर विकेट लेने में नाकामयाब रहे।
India vs nz 2nd t20 Ind won 2nd t20 against nz by 7 wickets |
मार्टिन गुप्टिल और टीम ने 33 - 33 रन, जबकि कॉलिंग मुनरो केवल 26 रन ही बना पाए। अगले मैच में न्यूजीलैंड और मजबूत होकर उतरेगी और भारत से जीत की पूरी कोशिश करेगी और भारत भी यह चाहेगा कि वह इस सीरीज को क्लीन स्वीप करके जीते।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in comment box.