Ind vs aus भारत की आस्ट्रेलिया से घरेलू जमीन पर 10 विकेट से करारी हार |
Pics courtesy - google
भारत के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया पहला एक दिवसीय मैच
ऑस्ट्रेलिया और भारत का पहला एक दिवसीय मैच हुआ और इस मैच में भारत को बहुत ही करारी शिकस्त मिली । भारत का इस मैच में इतनी बुरी तरह हार का कारण भारत की टीम पूरी तरह से जिम्मेदार है। जहां पर भारत को ओपनिंग से अच्छी शुरुआत नहीं मिली। वही पूरी टीम ने सही ढंग से ना खेल कर, 49.1 ओवर में 255 रन ही बना पाई और आल आउट हो गई। वहीं दूसरी तरफ भारत के गेंदबाज पूरी तरह से असफल रहे ऑस्ट्रेलिया के एक भी विकेट गिराने में सफल नहीं हुए। जहां तक भारत के पास टो से बहुत अच्छी हुई थी वह भी अपने जादू नहीं दिखा पाए और और भारतीय स्पिनर भी कुछ खास नहीं कर पाया जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया बिना विकट कमाए 10 विकेट से जीत गया और इस मैच में एक रिकॉर्ड भी बन गया Aaron Finch और David Warner ने भारत की जमीन पर बहुत शानदार ओपनिंग साझेदारी की। ऐसा भारत के साथ क्रिकेट के इतिहास में घरेलू जमीन पर दूसरी बार हुआ है जबकि कोई विकेट ना गिरी हो और टीम जीत गई हो।
Ind vs aus भारत की आस्ट्रेलिया से घरेलू जमीन पर 10 विकेट से करारी हार |
Pics Courtesy Google
भारत की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा का पहला विकेट 13 रन पर गिर गया। उसके बाद दूसरा विकेट केएल राहुल के रूप में 134 पर गिरा जो कि 28वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा। उसके बाद तुरंत ही शिखर धवन आउट हो गए और विराट कोहली का विकेट बहुत जल्दी गिर गया। श्रेयस अय्यर भी जल्दी ही आउट हो गए, फिर थोड़ी देर की साझेदारी के बाद रविंद्र जडेजा आउट हो हुए और सरदूल ठाकुर आउट हुए। यादव और मोहम्मद शमी भी आउट हो गये। इस तरह भारत ने 10 विकेट गंवा दिए और केवल 255 रन ही बना पाई 49.1 ओवर मे।
मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए पैट कमिंस ने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए रिचर्डसन ने 9.1 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए एडम जंपा ने 10 रन देकर 1 विकेट लिया और अगर 10 बॉल में 56 रन देकर 1 विकेट लिया।
Ind vs aus भारत की आस्ट्रेलिया से घरेलू जमीन पर 10 विकेट से करारी हार |
Pics Courtesy - Google
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और एरन फिंच ने बहुत ही शानदार पारी खेली उन्होंने इस मैच में रिकॉर्ड कायम करते हुए 0 विकेट के नुकसान पर नॉट आउट रहते हुये 37.4 ओवर में ही 258 मार दिए। जिसमें की डेविड वॉर्नर ने 112 गेंदों में 128 रन मारे ऐरान फिंच ने 114 गेंदों में 110 रन मारे दोनों ने मिलकर 238 रन की साझेदारी की और भारत की तरफ से 20 रन एक्स्ट्रा के रूप में दिए गए जो कि खराब बोलिंग की वजह से मिले।
भारत की इस तरह की हार का कारण कोई और नहीं खुद भारतीय टीम है वे लोग संतुलन बनाकर नहीं खेल पाए और अपने ही देश के मैदान पर इतनी करारी हार का शिकार हो गए। ऐसा भारत की धरती पर दूसरी बार हुआ है जब किसी विदेशी टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया हो। विराट कोहली का ना चलना भी इस हार का एक बड़ा कारण है। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी कोई करिश्मा नहीं कर पाये। हालांकि जसप्रीत बुमराह से और मोहम्मद शमी से बहुत उम्मीद थी। अगले मैच में भारत इस हार का बदला लेना चाहेगा। वह अपने आप को साबित करना चाहेगा कि भारत किसी से कम नहीं है।