9 नंबर 2019 सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने राम मंदिर पर फैसला सुनाना था, 8 नवंबर की शाम को यह घोषणा कर दी गई कि किसी भी तरह का कोई भी इंटरफेरेंस interference, वायलेंस voilence, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कोई भी ऐसा करता पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
ZERO CRIME RATIO IN AYODHYA ON AYODHYA VERDICT DAY( राममंदिर की सुनवाई के दिन कोई भी क्राइम नहीं हुआ) |
राम मंदिर फैसला सुनाने का समय 9 नवंबर को सुबह 10:30 बजे तय किया गया था और प्रशासन ने पूरी चौक से बढ़ती हुई थी, जैसा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश था ,उत्तर प्रदेश ,बिहार ,दिल्ली ,पंजाब ,झारखंड, में स्पेशल फोर्स तैनात किए गए थे ,और पूरे देश में तैनाती दी गई थी ऐसा इसलिए किया गया था ,क्योंकि यह मामला बहुत ही संवेदनशील और फैसला आने पर कुछ भी हो सकता था।
ZERO CRIME RATIO IN AYODHYA ON AYODHYA VERDICT DAY( राममंदिर की सुनवाई के दिन कोई भी क्राइम नहीं हुआ) |
राम मंदिर फैसला सुनाया गया जो कि एक ऐतिहासिक फैसला बन गया है सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ( SUPREME COURT OF INDIA ) मे सीजेआई रंजन गोगोई(CJI RANJAN GOGOI) कि की बेंच ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया, राम मंदिर को राम जन्म स्थान और राम मंदिर के फैसले को देशवासियों ने पूरे विश्वास के साथ माना और समझा और यह फैसला एक इतिहास बन गया जो पहले कभी नहीं हुआ था।
राम जन्मभूमि रामलला RAM JANAMBHOOMI,(BIRTHPLACE OF RAMA), सुन्नी वक्फ बोर्ड ,और निर्मोही अखाड़ा , इन तीनों के बीच के चल रहा था जिसमे कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रामलला के हक में सुनाया।
वहां पर राम मंदिर बनाया जाएगा और निर्मोही अखाड़े की अर्जी को खारिज कर दिया गया ,और सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन अयोध्या में एक प्रॉमिनेंट (PROMINENT PLACE) FOR BABRI MASJID जगह पर देने का फैसला किया गया यह सब कुछ बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया और समझाया गया ताकि लोगों में किसी तरह का कोई भी डाउट ना रहे ,सुप्रीम कोर्ट के जज सीजेआई रंजन गोगोई (CJI RANJAN GOGOI )ने हर एक पहलू को बहुत गहराई से समझाया और फैसला सुनाया।
वहां पर राम मंदिर बनाया जाएगा और निर्मोही अखाड़े की अर्जी को खारिज कर दिया गया ,और सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन अयोध्या में एक प्रॉमिनेंट (PROMINENT PLACE) FOR BABRI MASJID जगह पर देने का फैसला किया गया यह सब कुछ बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया और समझाया गया ताकि लोगों में किसी तरह का कोई भी डाउट ना रहे ,सुप्रीम कोर्ट के जज सीजेआई रंजन गोगोई (CJI RANJAN GOGOI )ने हर एक पहलू को बहुत गहराई से समझाया और फैसला सुनाया।
ZERO CRIME RATIO IN AYODHYA ON AYODHYA VERDICT DAY( राममंदिर की सुनवाई के दिन कोई भी क्राइम नहीं हुआ) |
लगभग 500 साल पुराने मुद्दे को सीजेआई ने बहुत सही निर्णय के साथ विराम दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि इस फैसले को सभी ने माना और एक इतिहास बना दिया । आने वाले समय मे सीजेआई रंजन गोगोई(CJI RANJAN GOGOI ) ऐसा फैसला देकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया ,यह फैसला सुप्रीम कोर्ट में बहुत लंबे समय से चल रहा था ,जिसे की फास्ट ट्रैक कोर्ट की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था, जिसे की 9 नवंबर 2019 को सुनाया गया।
जब सुप्रीम कोर्ट (SUPREME COURT OF INDIA )में फैसला सुनाया गया उस दिन किसी भी तरह की कोई घटना नहीं घटी । ना लूट हुई, ना मार हुआ, ना मर्डर हुआ, ना छिनैती ना दंगा हुआ, ना फसाद हुआ, सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से रहा कहीं भी कोई भी हादसा (Accident ), किडनैपिंग Kidnaping, रेप rape, मर्डर murder या वायलेंस voilence नहीं सुनाई दिया यह अपने आप में एक बहुत अच्छी बात है यह अपने आप में एक इतिहास बना गया जिस दिन किसी भी तरह की कोई घटना नहीं घटी।
ZERO CRIME RATIO IN AYODHYA ON AYODHYA VERDICT DAY( राममंदिर की सुनवाई के दिन कोई भी क्राइम नहीं हुआ) |
अगर ऐसा ही भारत का हर दिन हो जाए तो कितना अच्छा हो ,कहीं कोई भी अप्रिय घटना ना घटे सब तरफ अमन और शांति रहे ,सब मिल कर रहे हैं 9 नवंबर 2019 का दिन बहुत ही अच्छा रहा जीरो क्राइम रेशों (ZERO CRIME RATIO) वाला यह दिन हमेशा याद किया जाएगा यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और भारत सरकार का प्रयास हमेशा यही होना चाहिए, कि देश में इसी तरह अमन और शांति कायम रहे और हमेशा कानून व्यवस्था सुदृढ़ होती रहे और अच्छी होती रहे ,जिससे कि देश में किसी भी तरह का उपद्रव ना हो सके ,सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया (SUPREME COURT OF INDIA )और भारत के सभी फोर्सेस और कानून व्यवस्था को बधाई देना चाहूंगा कि इतनी क्षमता के साथ उन्होंने सब कुछ हैंडल किया, यह अपने आप में ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और एक रिकॉर्ड भी है जिस दिन किसी भी तरह का कोई क्राइम ना हो ।
धन्यवाद
आपका अनूप कुमार
आपका अनूप कुमार
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in comment box.